Hardik Pandya Become India Highest Wicket Taker Asia Cup T20: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है और इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया कप टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। खास बात ये है कि हार्दिक अब एशिया कप टी20 इतिहास में ऑलटाइम टॉप विकेट टेकर बनने के भी बेहद करीब हैं।
रविवार(21 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर-4 के दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाते हुए इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की पारी के दूसरे ओवर में ही हार्दिक ने फखर जमान (15 रन) को संजू सैमसन के हाथों कैच करवाकर अपना विकेट का खाता खोला और इसी के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
31 साल के इस ऑलराउंडर ने भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट) को पछाड़कर एशिया कप टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने कर लिया। यह हार्दिक का इस टूर्नामेंट में 14वां विकेट है और वह अब श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान की बराबरी पर आ गए हैं। अगर हार्दिक इस मैच में एक और विकेट झटकते हैं तो वह एशिया कप टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे।