Hardik Pandya की कब होगी टीम इंडिया में वापसी, आई बड़ी अपडेट (Image Source: Twitter)
India vs South Africa: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से भारतीय टीम में वापसी सकते हैं। बता दें कि चोटिल होने के चलते हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बना पाए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या अगले चार सप्ताह बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में बिताएंगे और उनके साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका अगले महीने भारत दौरे पर आएगी औऱ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी।