VIDEO:हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री पर पकड़ा करिश्माई कैच, देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले के साथ अपना शानदार फॉर्म दूसरे टी-20 में भी जारी रखा। इतना ही नहीं, पांड्या ने दूसरे टी-20 में एक शानदार कैच भी लपका।
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने तो अर्द्धशतक लगाए ही लेकिन महफिल हार्दिक पांड्या भी लूट गए। हार्दिक ने अपने शानदार फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और 19 गेंदों में 32 रन बनाए।
हालांकि, उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनकी फील्डिंग ने भी फैंस को दीवाना बना दिया। पांड्या ने इस मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। ये कैच बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन का था। ये बांग्लादेश की पारी का 14वां ओवर था। वो 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी संघर्ष कर रहे थे और एक समय उनका स्कोर 6 विकेट पर 93 रन था।
Trending
हुसैन 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का फैसला किया। उन्होंने एक फुल डिलीवरी को काउ कॉर्नर पर मारा और उनके शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद लॉन्ग ऑन और डीप मिड-विकेट फील्डर के बीच गैप को पा लेगी लेकिन डीप मिड-विकेट पर खड़े पांड्या ने 25 मीटर से भी लंबी दौड़ लगाई और इस असंभव से कैच को पकड़ लिया। इस शानदार कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Athleticism at its best!
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
An outstanding running catch from Hardik Pandya
Live - https://t.co/Otw9CpO67y#TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ApgekVe4rB
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(34) रन नितीश रेड्डी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। रिंकू सिंह ने 53(29) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। परवेज़ हुसैन इमोन और मेहदी हसन मिराज ने क्रमशः 16(12), 16(16) रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने भारत की तरफ से 2-2 विकेट अपने नाम किये।