एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर से पहले ज़ुबानी जंग भी शुरू हो गई है। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो पाकिस्तान की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं और एक तरह से वो टीम इंडिया को इस मैच से पहले चेतावनी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फैन ने उन्हें याद दिलाया कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भारत से दो बार सामना होगा, तो रऊफ़ ने आत्मविश्वास से जवाब देते हुए कहा, "दोनों अपने हैं, इंशाअल्लाह।"
रऊफ का ये बयान तो छोटा सा है लेकिन उनका ये बयान काफी कुछ कह रहा कि वो भारत के खिलाफ मैच के लिए काफी तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप में हैं और 14 सितंबर को एक साथ खेलने वाले हैं। अगर दोनों टीमें सुपर 4 और फ़ाइनल में पहुंचती हैं, तो संभवतः दोनों टीमें एक साथ और मैच खेलेंगी।
Haris Rauf on Pakistan vs India. pic.twitter.com/1nywqFxGou
— Sheri. (@CallMeSheri1_) August 24, 2025