WATCH: हारिस रऊफ ने डाली रफ्तार भरी गेंद, टूट गया श्रेयस अय्यर का बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से श्रेयस अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की लेकिन ये वापसी उनके लिए अच्छी नहीं रही। वापसी करते हुए वो सिर्फ 14 रन बना पाए।
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित एशिया कप का तीसरा मैच खेला जा रहा है। बारिश की आंख मिचौली के बीच इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन शाहीन अफरीदी एंड कंपनी ने रोहित के फैसले को गलत साबित करते हुए पावरप्ले में ही 3 विकेट झटक लिए। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जिन्हें शाहीन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए और बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे अय्यर ने आते ही कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन हारिस रऊफ की रफ्तार के आगे उन्होंने भी घुटने टेक दिए। रऊफ ने बाउंस पर अय्यर को आउट करने से पहले उनका बल्ला भी तोड़ा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
मैच के आठवें ओवर में हारिस राउफ ने 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और इस गेंद ने श्रेयस अय्यर का बल्ला तोड़ दिया। अय्यर के बल्ला टूटने की घटना के तुरंत बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो चौके लगाए लेकिन 10वें ओवर में हारिस रऊफ ने एक शानदार गेंद डालकर अय़्यर को पवेलियन भेज दिया। हारिस की शॉर्ट गेंद पर अय्यर ने मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट मारा और फखर जमान ने शानदार कैच पकड़कर अय्यर को आउट कर दिया।
Hoping for the best#Abhiya #INDvsPAK pic.twitter.com/KIkGAqFGFD
— (@yours_aafrin) September 2, 2023
Also Read: India vs Pakistan, Live Updates
रऊफ की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद शुभमन गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल पहली गेंद से लेकर 15वें ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन इस दौरान वो संघर्ष ही करते रहे। गिल ने हारिस रऊफ की गेंद पर आउट होने से पहले 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए।