ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (9 जुलाई) को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत औऱ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अपने साथी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) को पछाड़कर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक इससे पहले भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं।
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेली गई 158 रन की बेहतरीन पारी के चलते हुए रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं, वह ब्रूक से 18 रेटिंग्स पॉइंट्स से पिछड़े हैं।
इसके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हैं। गिल ने एजबेस्टन की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वह टॉप पर काबिज ब्रूक से 79 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। इसके अलावा केन विलियमसन तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं।
Here is Latest Test batting Rankings
— (@Shebas_10dulkar) July 9, 2025
Harry Brook new No.1 Test batsman
Shubman Gill at No.6 pic.twitter.com/lGaWJg3eYS