आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन ये जोड़ी एक बार फिर से पावरप्ले में ही टूट गई। हैरी ब्रूक ने पावरप्ले में काफी धीमी बल्लेबाजी की और जब हैदराबाद को उनकी जरूरत थी वो हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में आउट हो गए।
एनरिक नॉर्खिया हैदराबाद की पारी का छठा ओवर लेकर आए और इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ब्रूक की पारी का अंत कर दिया। ब्रूक ने नॉर्खिया की रफ्तार भरी गेंद के सामने लेग साइड पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई। आउट होने से पहले ब्रूक ने 14 गेंदों में 50 के स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाए।
उनकी इस टेस्ट पारी को देखकर फैंस काफी भड़के हुए नजर आए और वो सोशल मीडिया पर ब्रूक को ट्रोल कर रहे हैं। ब्रूक ने मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ एक शतक लगाया है और अगर उस शतक को ना गिनें तो ये आईपीएल उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अब जिस तरह से ब्रूक संघर्ष कर रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ब्रूक ही हैदराबाद के लिए कमजोर कड़ी बन चुके हैं।