पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय फैंस का मनोरंजन करने वाले कमेंटेटर हर्षा भोगले एकदम से सुर्खियों में आ चुके हैं। अपनी कमेंट्री से दिल जीतने वाले हर्षा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। हर्षा का ये वीडियो वायरल होते ही फैंस डर गए और कुछ देर तक ट्विटर पर हर्षा भोगले ट्रेंड भी होने लगे।
दरअसल, हुआ ये कि 24 मार्च गुरुवार को हर्षा आईपीएल 2022 पर इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट कर रहे थे और तभी अचानक उनका फोन गिर गया और स्क्रीन ब्लैंक हो गई इसके बाद बैकग्राउंड में हर्षा की चीखने चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दी जिसे सुनकर लाइव चैट का एंकर भी डर गया और उसने तुरंत लाइव बंद किया।
इसके बाद हर कोई सोशल मीडिया पर ये जानना चाहता था कि आखिरकार हर्षा भोगले को क्या हुआ है और लाइव में ऐसा क्या हुआ। जब मामला सुर्खियां बटोरता नज़र आया तो खुद हर्षा ने सामने आकर फैंस को कहानी बताई और माफी भी मांगी।