रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का पिछला आईपीएल सीजन (IPL 2023) कुछ खास नहीं रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी की टीम 14 में से सिर्फ 7 मैच जीत सकी थी, जिस वजह से वह टॉप-चार के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, ऐसे में आगामी सीजन से पहले अब आरसीबी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
38 वर्षीय दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन ये सीजन उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। कार्तिक ने पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए 13 मैच खेले जिसके दौरान वो एक भी बार हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सके। उन्होंने 13 इनिंग खेलकर 11.67 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 140 रन बनाए जिस वजह से अब उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। कार्तिक को आरसीबी रिलीज कर सकती है।