Harshit Rana added India Team: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटी है और उससे पहले एक ऐसा नाम चुपचाप लीड्स में स्क्वॉड के साथ जुड़ गया है, जिसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए बतौर बैकअप साथ रखा गया है, लेकिन वो टीम के आधिकारिक सदस्य नहीं होंगे।
23 साल के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारत की टेस्ट टीम के साथ लीड्स पहुंच चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें आधिकारिक स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है, लेकिन वह टीम के साथ लंदन से लीड्स ट्रेन से सफर करते हुए नज़र आए। PTI की रिपोर्ट और स्टार स्पोर्ट्स द्वारा उनके सोशल मिडिया अंकाउंट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, राणा को कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए बैकअप के तौर पर टीम के साथ बनाए रखा गया है।
SQUAD UPDATE
mdash; Star Sports (StarSportsIndia) June 17, 2025
Bowling all-rounder HarshitRana has been added to TeamIndia’s squad for the 5-match Test series against England!ENGvIND | 1st Test starts FRI, JUN 20, 2:30 PM Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/qwjJDDjEv2
हर्षित हाल ही में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट के साथ-साथ बेकेनहैम में हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी भाग लिया था। उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था और अब तक वो 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।