VIDEO: राहुल द्रविड़ बने फील्डिंग कोच, शुभमन को जमकर कराई प्रैक्टिस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 17 मार्च यानि आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें द्रविड़ को शुभमन गिल को स्लिप फील्डिंग ड्रिल देते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ को हेलमेट में देखा जा सकता है और वो गिल को पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस कराते हुे दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने इस शॉर्ट क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक परफेक्ट 'कैच'-अप।"
Trending
इस वीडियो में राहुल द्रविड़ को देखकर फैंस काफी खुश दिख रहे हैं और वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे जिसके चलते हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। इस टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण लंबे अंतराल के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करेंगे।
A perfect 'catch'-up ft. #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid & @ShubmanGill ahead of Match Day #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/TC1mw5L7fX
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस बीच, सुर्खियों में केएल राहुल होंगे, जो मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने हाल ही में अपनी फॉर्म के लिए काफी संघर्ष किया है और टेस्ट प्लेइंग इलेवन में भी अपनी जगह खो दी है। ऐसे में वो एक लंबी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे लेकिन अगर राहुल के बल्ले से इन तीन मैचों में रन नहीं निकले तो उनकी वनडे टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने दोस्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।