Advertisement

सिडनी टेस्ट : चौथे दिन भी बारिश ने बिगाड़ा खेल

सिडनी, 6 जनवरी | सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को भी बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। सुबह से लागातार हो रही बारिश के कारण चौथे दिन

Advertisement
बारिश में धुला सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल
बारिश में धुला सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 06, 2016 • 01:13 PM

सिडनी, 6 जनवरी | सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को भी बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। सुबह से लागातार हो रही बारिश के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले तीसरे दिन मंगलवार को भी बारिश के कारण खेल मुमकिन नहीं हो सका था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 06, 2016 • 01:13 PM

तीसरे दिन की तरह बारिश ने चौथे दिन भी खिलाड़ियों को मैदान पर कदम रखने का मौका नहीं दिया। बारिश के कारण बिगड़ती स्थिति को देखकर अम्पायरों ने दिन का खेल स्थगित करने का फैसला लिया। 

Trending

दूसरे दिन से ही मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जिससे इस मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ रही है। अभी तक वेस्टइंडीज की पहली पारी भी पूरी नहीं हो पाई है।

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण स्थगित होने के कारण वेस्टइंडीज अपने स्कोरबोर्ड को आगे नहीं बढ़ा पाया। उसने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। दिनेश रामदीन 30 रन बनाकर केमर रोच के साथ नाबाद है। रोच ने अभी तक खाता भी नहीं खोला है। 
तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैच गंवाकर वेस्टइंडीज पहले ही यह सीरीज गंवा चुका है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement