Advertisement

चटगांव टेस्ट : बारिश में धुला चौथे दिन का खेल

चटगांव, 24 जुलाई| साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश में धुल गया। दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज

Advertisement
Heavy rains washed out Day 4 of the first test
Heavy rains washed out Day 4 of the first test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2015 • 11:47 AM

चटगांव, 24 जुलाई| साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश में धुल गया। दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भी बारिश ने कई मौकों पर बाधा डाली थी लेकिन यह पहला मौका है जब पूरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अभी जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए पांचवें दिन अगर पूरे दिन खेल हुआ तो भी मैच का परिणाम निकलने के आसार बहुत कम हैं।

बहरहाल, तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए थे। अभी भी वह बांग्लादेश से 17 रन पीछे है। दिन का खेल समाप्त होने तक सातियान वैन जिल 33 और डीन एल्गर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2015 • 11:47 AM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement