2nd Test: पंत ने विकेट के पीछे से उड़ाया मोमिनुल का मजाक, कहा- हेलमेट से LBW ले सकते हैं
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोमिनुल हक को उनके छोटे कद को लेकर मजाक में चिढ़ाया।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि स्टंप के पीछे अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर है। इसकी एक झलक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दिखाई। यह घटना तब देखने को मिली जब पंत ने मोमिनुल हक को उनके छोटे कद को लेकर मजाक में चिढ़ाया।
पारी का 33वां ओवर करने आये ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पहली गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वह कनेक्ट नहीं हो सका और गेंद पैड से जा टकराई। इसके बाद विकेटकीपर पंत ने लेग बिफोर के लिए अपील की। अश्विन ने संकेत दिया कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले को छू गई थी। रीप्ले में साफ पता चल गया कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है। इसके बाद पंत में स्टंप के पीछे से ही मजाकिया अंदाज में कहा कि ये अच्छा है, हेलमेट से भी एलबीडब्ल्यू ले सकते है। सुनील गावस्कर, जो उस समय कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने ने पंत की मजाकिया कमेंट पर हंसते हुए नजर आये। मोमिनुल की लंबाई कम है। वो लगभग 5 फिट इंच लंबे है।
Trending
Rishabh Pant - Ye acha hai, Helmet se bhi LBW ke skte hai pic.twitter.com/bN0I9FpEYz
— PantMP4. (@indianspirit070) September 27, 2024
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म हो गया। खराब रोशनी और फिर तेज बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर हुए और बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। पहले दिन के अंत पर मोमिनुल हक 40(81) और मुशफिकुर रहीम 6(13) बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।