आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली। वहीं, न्यूज़ीलैंड की 5 मैचों में ये पहली हार है। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आउट होने से पहले 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। विराट उस समय आउट हुए जब भारत को मैच और उन्हें शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे ऐसे में उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बल्ला उनके हाथ में घूम गया और वो ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए।
अगर विराट कोहली अंत तक ना डटे रहते तो भारत को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ सकता था लेकिन विराट ने एक छोर संभाले रखा और बेशक वो अपना 49वां वनडे शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाकर करोड़ों लोगों का दिल जीत गए। हालांकि, अगर आप ये सोच रहे हैं कि विराट पहली बार नर्वस 90s का शिकार हुए हैं तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली वनडे में 90s में आउट हुए हों।
विराट कोहली 274 वनडे पारियों में, छह मौकों पर 90s में आउट हुए हैं। वो एक बार 90s में नाबाद भी रहे थे। इस अवांछित सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं क्योंकि वो 90s में 17 मौकों पर आउट हुए थे। हालांकि, हर भारतीय फैन यही चाहता है कि विराट कोहली कभी भी सचिन का ये अनचाहा रिकॉर्ड ना तोड़ें। विराट कोहली अगर इस मैच में शतक लगा देते तो वो वनडे क्रिकेट में सचिन के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेते लेकिन ऐसा ना हो सका लेकिन इस वर्ल्ड कप में अभी कई मैच खेले जाने बाकी हैं और फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि विराट इसी वर्ल्ड कप में सचिन से आगे निकल जाएं।
What A Legend, What A Knock!#INDvNZ #India #WorldCup2023 #CWC23 #India #ViratKohli pic.twitter.com/VPsTmU4tvy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 22, 2023