KL Rahul and Lara (KL Rahul and Lara)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2020 में अभी तक शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने इस सीजन कुल 525 रन बना लिए है और ऑरेंज कैप भी पंजाब के कप्तान के पास ही है।
भले ही पंजाब की टीम का प्रदर्शन इस सीजन इतना खास नहीं रहा है लेकिन राहुल ने अपने बल्ले से लगभग हर मैच में जबदरस्त रन बनाएं है और खूब वाहवाही बटोरी है।
अब राहुल ने क्रिकेट इतिहास के शानदार बल्लेबाजों में से एक तथा वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अभी अपनी तारीफ करने पर विवश कर दिया है। अन्य क्रिकेटरों की तरह अब लारा भी राहुल की बल्लेबाजी के कायल हो चुके है।