How Women's Premier League stacks up with other top leagues. (Image Source: IANS)
महिला प्रीमियर लीग की पिछले वर्ष घोषणा होने के बाद से महिला क्रिकेट के सभी अंशधारकों ने इसका दिल खोल कर स्वागत किया है।
टूर्नामेंट को मुम्बई में शुरू होने में एक पखवाड़े से भी कम का समय शेष रह गया है, महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) अन्य महिला फ्रेंचाइजी लीगों ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में द हंड्रेड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है।
डब्लूपीएल महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड के मुकाबले कहां ठहरती है, हम इस पर एक नजर डालते हैं।