भारतीय क्रिकेट टीम से चार साल से बाहर चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा टेस्ट टीम में ना चुने जाने को लेकर निराशा व्यक्त की है। मुरली ने बड़ा बयान देते हुए संन्यास के संकेत दिए हैं।
स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेच डबल्यूवी रमन के साथ बातचीत में कहा, “ मेरा बीसीसीआई के साथ समय लगभग खत्म (मुस्कुराते हुए) हो चुका है। मैं अब विदेश में खेलने के अवसर तलाश रहा हूं। मैं थोड़ा प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।”
मुरली ने आगे कहा, “ भारत में 30 के बाद, यह एक टैबू है (मुस्कुराते हुए)। मुझे लगता है लोग हमें गलियों में घूमते हुए 80 साल के बूढ़े की तरह समझते हैं। मीडिया भी हमें अलग तरीके से दर्शाती है। मुझे महसूस होता है की 30 की उम्र में आप अपने खेल के बेस्ट की तरफ जा रहे होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य है या सौभाग्य से मौके कम और मुझे अब बाहर (विदेश) में मौके तलाशने होंगे। ईमानदारी से मैं मानता हूं कि एक व्यक्ति के तौर पर आप वही कर सकते हैं जो आपके हाथों में है।”