Advertisement
Advertisement
Advertisement

काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : जोश हेजलवुड

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने

Advertisement
Josh Hazlewood
Josh Hazlewood ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2015 • 06:18 AM

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, ''मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छी शुरूआत की और मैं हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलना चाहता था। बहुत अच्छी बात है कि मेरा परिवार भी यहां है जिन्होंने कल मुझे बैगी ग्रीन लेते और आज अच्छा प्रदर्शन करते देखा। मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2015 • 06:18 AM

जरूर पढ़ें : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड का प्रस्ताव

Trending

वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के 33वें गेंदबाज बन गए। भारत के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह ब्रेट ली (मेलबर्न 1999) और जासन क्रेजा (नागपुर 2008) के बाद तीसरे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। हेजलवुड ने कहा, ''इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। 

इस मैच से पहले मैंने सिर्फ एक शेफील्ड मैच खेला था लेकिन मैने अच्छी गेंदबाजी की। पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है।’’ उन्होंने कहा, ''मैंने कल काफी तरल पीया। कल काफी गर्मी थी और हमें उससे उबरने के लिये काफी प्रयास करने पड़े। हमें पता था कि आज अच्छे प्रदर्शन के लिये क्या करना होगा। कल गर्मी थी और आज भी है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। हमंर हालात के अनुकूल ढलना होगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement