Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं', वनडे क्रिकेट में सिराज के भविष्य को लेकर संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज़ हो चुका है। पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। हालांकि, एक बार फिर मोहम्मद सिराज भारत

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 23, 2021 • 16:45 PM
Cricket Image for 'मैं मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं', वनडे क्रिकेट में सिराज के भविष्य को
Cricket Image for 'मैं मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं', वनडे क्रिकेट में सिराज के भविष्य को (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज़ हो चुका है। पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। हालांकि, एक बार फिर मोहम्मद सिराज भारत के लिए वनडे खेलने का इंतजार करते रह गए।

सिराज को वनडे में मौका ना दिए जाने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि वो लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में सिराज के बहुत बड़े फैन नहीं हैं और उन्होंने संकेत दिया है कि भारत भविष्य में उन्हें टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में देख सकता है।

Trending


मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाज़ के रूप में एक और प्रतिभा है जिसे भारत तराशने की कोशिश कर रहा है। टीम को पहले ही पांच गेंदबाज़ मिल चुके हैं। मैं सफेद गेंद वाली क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। अगर उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में अपना आत्मविश्वास मिला है, तो भारत उनकी तरफ एक टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में देख सकता है।"

आगे बोलते हुए उन्होेंने कहा, "मोहम्मद सिराज को अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाना चाहिए। सैनी को सफेद गेंद के साथ मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन शार्दुल और अन्य तेज़ गेंदबाज़ों के चलते टीम को गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प मिले हैं। मैं प्रसिद्ध कृष्णा के लिए बहुत खुश हूं।"


Cricket Scorecard

Advertisement