रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। पाटीदार ने नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिनकी वजह से ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया है। अब टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, अगर टीम वहां से जीत हासिल करती है तो वह फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। साथ ही पारी में पाटीदार ने 49 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था।
पाटीदार ने सिर्फ 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेलकर 12 चौके और सात छक्के लगाए, इस दौरान वे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के गेंदबाजों पर हावी दिखे। पाटीदार डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे, जहां उन्होंने पारी का अंत किया।
पाटीदार को आईपीएल की मेगा नीलामी में नहीं चुना गया था। वे लवनिथ सिसोदिया की जगह टीम में आए थे, जहां उन्होंने शानदार भूमिका निभाई। वह क्रीज पर तब अए, जब गेंद नई थी। उन्होंने कुछ समय तक इंतजार किया और फिर गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया।