चेतेश्वर पुजारा ने लिया हार्दिक पांड्या का खास इंटरव्यू, पूछे कई सारे मजेदार सवाल #INDvsSL
टीम इंडिया ने गॉल टेस्ट मैच 304 रन के विशाल अंतर से जीतकर श्रीलंका दौरे की शानदार शुरुआत की है। इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट डेब्यू किया। पांड्या ने पहली पारी में तेज अर्धशतक जड़ा और एक
टीम इंडिया ने गॉल टेस्ट मैच 304 रन के विशाल अंतर से जीतकर श्रीलंका दौरे की शानदार शुरुआत की है। इस मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट डेब्यू किया। पांड्या ने पहली पारी में तेज अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बीसीसीआई टीवी के लिए पांड्या का इंटरव्यू किया। जिसमें उन्होंने कई सवाल पूछे जिनका पांड्या ने मजेदार जवाब दिया। आइए आपको बताते हैं पांड्या के इस इंटरव्यू के कुछ मजेदार सवाल और जवाब के बारे में।
पुजारा: टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है औऱ अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली, कैसा महसूस कर रहे हैं।
Trending
हार्दिक: मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आप टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखते हैं और जब आपको मौका मिलता और आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो, यह हमेशा अच्छा लगता है। मुझे अपने ऊपर गर्व है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
पुजारा: मुझे हमेशा लगता है युवराज सिंह के बाद एक ओवर में 6 छक्के हार्दिक पांड्या मार सकते हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं?
हार्दिक: मैं कभी छक्के मारनें के बारे में नहीं सोचता, मैं सिर्फ इस चीज पर फोकस करता हूं कि टीम को क्या जरुरत है।
पुजारा: आपका फेवरेट ऑलराउंडर कौन है?
हार्दिक: मैं कई बार बता चुका हूं कि मेरे फेवरेट ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंन जो किया वो अद्भुत है। तेज रन बनाना और पारी पर अपनी पकड़ बनाए रखना। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
VIDEO: @cheteshwar1 quizzes @hardikpandya7 on a wide range of topics - by @28anand https://t.co/OTV61Zhms8 #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/WHRXtXWVZN
— BCCI (@BCCI) July 31, 2017
पुजारा: ये सब कब शुरु हुआ? आपने कब गेम के बारे में सिखना शुरु किया?
हार्दिक: मैं साढे छ साल का था। मैं अपने भाई कृणाल को खेलते हुए देखता था और प्रैक्टिस के दौरन उसे परेशान करता था। इसके बाद किरण मोरे सर ने मुझे देखा और मुझे क्रिकेट खेलने को कहा।
पुजारा: क्रिकेट खेलने के अलावा आपको और क्या पसंद है?
हार्दिक: मुझे कार और पॉपकॉर्न बहुत पसंद हैं। मैं फिल्में देखता हूं क्योंकि मुझे चीज़ पॉपकॉर्न बहुत पसंद हैं। मुझे वो कहीं और नहीं मिलते। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
पुजारा: शॉर्ट बॉल कौन ज्यादा बेहतर खेलता है? तुम (हार्दिक) या मैं (पुजारा)
हार्दिक: बेशक पुजारा भाई, वह शॉर्ट गेंद को शानदार तरीके से खेलते हैं। वह आराम से किसी भी ग्राउंड में 100 मीटर का शॉट मार सकते हैं।
सौरभ शर्मा/ CRICKETNMORE