Advertisement

मैंने गुरूनाथ मयप्पन के साथ सट्टेबाजी की : विंदू दारा सिंह

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने आईपीएल की सबसे बड़ी टीम के चेन्नई सुपर किंग्स् के प्रिंसिपल माने जाने

Advertisement
Vindu Dara Singh & Gurunath Meiyappan
Vindu Dara Singh & Gurunath Meiyappan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 01:00 AM

मुंबई, 28 अक्टूबर (हि.स.) । अभिनेता विंदू दारा सिंह ने आईपीएल की सबसे बड़ी टीम के चेन्नई सुपर किंग्स् के प्रिंसिपल माने जाने वाले गुरूनाथ मयप्पन के साथ आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की बात स्वीकार कर जांच को नई दिशा में मोड़ दिया है । इससे पहले मुंबई पुलिस सट्टेबाजों को मैच से जुड़ी अहम जानकारी देने के संबंध में जांच कर रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 01:00 AM

बॉलिवुड व टीवी अभिनेता विंदू ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों पर सट्टा जरूर लगाया, लेकिन टीम हार गई थी। उन्हें न तो कोई पैसा मिला और न ही उन्होंने किसी राशि का भुगतान किया। साथ ही उन्होंने कभी भी मैच फिक्सिंग नहीं की।

Trending

हाल में ही मुंबई की फॉरेंसिक लैब ने जांच में पाया है कि मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच कथित बातचीत के टेप में जो आवाज है, वो एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की ही है। इससे पहले भी पुलिस पिछले साल मयप्पन पर सट्टेबाजों को मैच से जुड़ी अहम जानकारी मुहैया कराने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वह विंदू दारा सिंह के जरिए ही सट्टा लगाते थे। वहीं कमेटी ने जांच में यह भी पाया कि मयप्पन सिर्फ अति उत्साही क्रिकेट प्रशंसक नहीं थे, जैसा कि वे और उनके ससुर श्रीनिवासन कहते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement