भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ Gautam Gambhir अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस साल गौतम गंभीर आईपीएल में Lucknow Super Giants के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे, लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान MS Dhoni पर बातचीत करते हुए अपनी मन की बात कही है।
गौतम गंभीर अक्सर ही अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। गंभीर ने कई मौकों पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने बयानों से निशाने पर लिया है, यही कारण है कि फैंस के बीच इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें फैली हुई हैं। हालांकि गंभीर ने अब सभी अफवाहों को नकारते हुए धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं धोनी की बेहद इज्जत करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। मैं यह बात आपके यूट्यूब चैनल पर बोल रहा हूं और 138 करोड़ लोगों के सामने कही पर भी बोल सकता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आशा करता हूं इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर धोनी को लाइफ में कभी जरूरत होती है, तो मैं वह पहला इंसान होगा जो धोनी के साथ खड़ा होगा।'