Advertisement

युवराज सिंह को संन्यास के बाद ये फॉर्मेट लगा सबसे ज्यादा मुश्किल

नई दिल्ली, 23 जून | भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने विदेशी लीगों में खेलने के अपने अनुभव को याद किया है। युवराज टी-20 कनाडा और टी-10 लीग में खेल चुके हैं। युवराज ने पिछले साल जून में

Advertisement
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2020 • 01:40 PM

नई दिल्ली, 23 जून | भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने विदेशी लीगों में खेलने के अपने अनुभव को याद किया है। युवराज टी-20 कनाडा और टी-10 लीग में खेल चुके हैं। युवराज ने पिछले साल जून में संन्यास ले लिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2020 • 01:40 PM

युवराज ने गौरव कपूर के यूट्यूब शो पर कहा, "संन्यास लेना अच्छा रहा। मैं कुछ अंतर्राष्ट्रीय लीग में खेल चुका हूं। मुझे वहां काफी मजा आया। मैं कनाडा में खेला और ऐसा पहली बार था कि मैं पंजाबी समुदाय के सामने खेल रहा था।"

Trending

कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स के साथ खेलने के अलावा युवराज ने टी-10 लीग में भी अपने हाथ आजमाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह फॉर्मेट काफी अलग है।

युवराज ने कहा, "इसके बाद मैं टी-10 लीग में खेला। हम लोग बूढ़े हो रहे हैं लेकिन खेल काफी तेज हो रहा है। मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट काफी मुश्किल है।"

उन्होंने कहा, "टी-20 में आपको कम से कम कुछ गेंदे मिलती हैं लेकिन टी-10 में अगर एक भी खाली गेंद निकलती है तो दबाव होता है। आपको दूसरी और तीसरी गेंद से ही मारना होता है।"
 

Advertisement

Advertisement