BREAKING: इस महान क्रिकेटर्स ने किया ऐलान, अपनी बेटी को क्रिकेटर नहीं बनाना चाहते
20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास लिख दिया। जिससे हर कोई सिंधु को सलाम कर रहा है चाहे वो क्रिकेटर्स या नेता हो या फिर फिल्म अभिनेता सभी
20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास लिख दिया। जिससे हर कोई सिंधु को सलाम कर रहा है चाहे वो क्रिकेटर्स या नेता हो या फिर फिल्म अभिनेता सभी सिंधु की जयजयकार कर रहे हैंष खासकर सोशल मीडिया पर तो सिंधु को बधाई देने का काम बड़े – जोर शोर से चल रहा है। मैदान पर उतरते ही कोहली ने किया ये हैरत भरा कारनामा
ऐसे में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने अपने बीसीसीआई के ट्वीटर पर एक ऐसा मैसेज डाला जिसे देखकर हर कोई क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हुए हैं। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु की जीत के बाद अश्विन ने कहा है कि “ मैं आशा करता हूं कि किसी दिन मेरी बेटी भी बैडमिंटन खेलेगी।“ क्रिकेट के किंग विराट कोहली डरते हैं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से
Trending
इसके साथ – साथ अश्विन ने कहा है कि आपने बेहद ही शानदार खेल खेला है। आपने पूरे देश में खुशी की जो लहर दी है वो काबिलेतारीफ है। आप एक महान खिलाड़ी हैं..आपने अपने खेल से मुझे काफी प्रोत्साहित किया है। OMG: अश्विन ने धोनी समेत रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा
.@Pvsindhu1, I hope my daughter plays badminton one day, says @ashwinravi99 in this delightful message. pic.twitter.com/u5KQ6eqzBW
— BCCI (@BCCI) August 19, 2016