Yuvraj Singh and Irrfan Khan (CRICKETNMORE)
मुंबई, 29 अप्रैल| बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि वह इस दर्द को जानते हैं।
युवराज को 2011 वनडे विश्व कप के बाद कैंसर का पता चला था। इस बल्लेबाज ने इस जंग में विजय हासिल की थी।
युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सफर को जानता हूं। मैं दर्द को जानता हूं और मुझे पता है कि अंत तक कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं कि बच जाते हैं और कुछ लोग बच नहीं पाते। मैं आश्वस्त हूं कि अब आप एक बेहतर जगह होंगे इरफान। आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।"