Advertisement

इरफान खान की मौत पर छलका युवराज सिंह का दर्द, बोले इस सफर और दर्द को जानता हूं

मुंबई, 29 अप्रैल| बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि वह इस दर्द

Advertisement
Yuvraj Singh and Irrfan Khan
Yuvraj Singh and Irrfan Khan (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2020 • 09:19 PM

मुंबई, 29 अप्रैल| बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि वह इस दर्द को जानते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2020 • 09:19 PM

युवराज को 2011 वनडे विश्व कप के बाद कैंसर का पता चला था। इस बल्लेबाज ने इस जंग में विजय हासिल की थी।

Trending

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सफर को जानता हूं। मैं दर्द को जानता हूं और मुझे पता है कि अंत तक कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं कि बच जाते हैं और कुछ लोग बच नहीं पाते। मैं आश्वस्त हूं कि अब आप एक बेहतर जगह होंगे इरफान। आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।"

इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इन्फैक्शन के कारण भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।

जैसे ही यह खबर आई पूरे देश में शोक का माहौल छा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "इरफान खान का जाना विश्व के सिनेमा जगत और थिएटर के लिए दुख की बात है। अलग-अलग माध्यमों में विविधतापूर्ण अदाकारी के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं, अंतिम थी अंग्रेजी मीडियम। वह बेहद आसानी से अभिनय करते थे, वह शानदार थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "इरफान खान की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। वो कितने शानदार कलाकार थे और अपनी विविधता से उन्होंने सभी के दिलों को छू लिया था। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।"

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिखा है, "खान साहब, आपने जो किया उसमें आप शानदार थे और हमेशा जिंदा रहोगे। अपनी कला हम तक लाने के लिए शुक्रिया।"
 

Advertisement

Advertisement