मैंने उनके लिए 140 मैच खेले, लेकिन... युजवेंद्र चहल ने खोला दिल; दुनिया को बताई RCB की सच्चाई
युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए लंबे समय तक आईपीएल में क्रिकेट खेला, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदा।
इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का एक अहम सदस्य रहे थे, लेकिन साल 2022 में टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन हुआ जिसके दौरान आरसीबी ने अपने स्टार गेंदबाज़ को रिटेन ना करने का फैसला किया। इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चहल के लिए 6.5 करोड़ की मोटी बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। चहल ने 8 साल आरसीबी के लिए क्रिकेट खेला जिस वजह से उनका आरसीबी के साथ खास कनेक्शन है, लेकिन अब उन्होंने आरसीबी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, अब चहल ने अपना दिल खोला है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक पॉडकास्ट शो में यह खुलासा किया कि आरसीबी फ्रेंचाइजी ने उन्हें यह वादा किया था कि वह उन्हें मेगा ऑक्शन में जरूर खरीदेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं, आरसीबी के लिए लगभग 8 साल खेलने के बावजूद मैनेजमेंट की तरफ से किसी ने उन्हें कनेक्ट करने तक की कोशिश नहीं की। मैं उनके लिए 140 मैच खेल चुका था।'
Trending
We lost this guy
— Daksh (@82MCG_) July 15, 2023
What a mismanaged franchise @RCBTweets pic.twitter.com/dXRavm8taB
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैंने लोगों से सुना कि युजी ने बहुत पैसे मांग लिये होंगे। ऐसी बहुत सी चीजे आई थी, इसलिए मैंने एक इंटरव्यू में यह कहा कि मैंने कुछ पैसे नहीं मांगे। मैंने किसी से भी कुछ नहीं बोला, मुझे यह पता है कि मैं कितना डिजर्व करता हूं। सबसे बुरा यह है कि मुझे आरसीबी की तरफ से कोई भी फोन कॉल नहीं आया। ना ही मुझे कुछ बताया गया। कम से कम वो लोग मुझसे बात कर सकते थे।'
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
चहल आगे बोले, 'मुझे कुछ भी पता नहीं था, अचानक मैं ऑक्शन में आया। उन्होंने मुझसे वादा किया कि वह मेरे लिए ऑलआउट में जाएंगे। मैंने कहा ठीक है, लेकिन जब मैं वहां गया तो मुझे काफी गुस्सा आया क्योंकि मैंने आरसीबी टीम को अपने करियर के 8 साल दिये हैं। इसके बाद मैंने 2-3 दिन आरसीबी के जो कोच थे उनसे बातचीत भी नहीं की। जब राजस्थान का पहला मुकाबला आरसीबी से हुआ तब भी मैंने किसी से बात नहीं की। हालांकि बाद में मुझे यह महसूस हुआ कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।'