Yuvraj Singh (IANS)
मुंबई, 18 मई| भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम कर सकते हैं, खासकर सीमित ओवरों में जिसमें उन्हें दशकों से महारत हासिल है। युवराज ने पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मैं कोचिंग के साथ शुरू कर सकता हूं। मैं कॉमेंट्री से ज्यादा कोचिंग में दिलचस्प हूं।"
भारत की दो विश्व कप जीतों का अहम हिस्सा रहे युवराज ने कहा, "मैं सीमित ओवरों के बारे में ज्यादा जानता हूं और इसिलए मैं खिलाड़ियों से अपना अनुभव बांट सकता हूं कि वो नंबर-4, 5, 6 पर किस मानसिकता के साथ जा सकते हैं।"
पिछले साल अपने शानदार करियर को अलविदा कहने वाले युवराज ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि भारतीय टीम को मनोवैज्ञनिक की जरूरत है।