Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final में कहीं बंटाधार ना हो जाए, इस अंपायर ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। इनमें एक ऐसे अंपायर का नाम भी शामिल है जो टीम इंडिया के लिए अनलक्की साबित हुआ है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 29, 2023 • 18:28 PM
WTC Final में कहीं बंटाधार ना हो जाए, इस अंपायर ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन
WTC Final में कहीं बंटाधार ना हो जाए, इस अंपायर ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया है। मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी शामिल है जो टीम इंडिया के लिए अनलक्की साबित हुआ है। ऐसे में अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खुद को बचा ले।

अगर इस मैच के लिए मैदानी अंपायरों की बात करें तो न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि इंग्लैंड के ही रिचर्ड केटलबोरो थर्ड अंपायर की भूमिका में दिखेंगे और केटलबोरो ही वो अंपायर हैं जिनसे टीम इंडिया डरी हुई है। दरअसल, इस डर के पीछे की वजह ये है कि 2014 के बाद से भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के हर उस नॉकआउट मैच में हारी है जिसमें केटलबोरो अंपायर रहे हैं।

Trending


ऐसे में इस बार अच्छी बात सिर्फ यही है कि वो मैदान पर ना होकर थर्ड अंपायर की भूमिका में होंगे। वहीं, कुमार धर्मसेना को चौथे अंपायर के तौर पर चुना गया है। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन इस मुकाबले में मैच रैफरी होंगे। केटलबोरो 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी थर्ड अंपायर की भूमिका में थे और उस मैच में भारत का क्या हाल हुआ था ये किसी से छिपा नहीं है। ऐसे ही 2015 से लेकर 2021 तक कुल पांच नॉकआउट मुकाबलों में केटलबोरो अंपायर थे और पांचों में भारत को हार मिली है ऐसे में भारतीय फैंस का डरना कहीं न कहीं लाज़मी है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा। अगर इस दौरान बारिश खलल डालती है और नतीजा नहीं निकलता है तो 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement