Advertisement

मार्च के प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनीज का ऐलान, दो न्यूजीलैंड और एक इंडियन प्लेयर रेस में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मार्च के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में दो कीवी खिलाड़ी और एक इंडियन प्लेयर शामिल है।

Advertisement
मार्च के प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनीज का ऐलान, दो न्यूजीलैंड और एक इंडियन प्लेयर रेस में शामिल
मार्च के प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनीज का ऐलान, दो न्यूजीलैंड और एक इंडियन प्लेयर रेस में शामिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 08, 2025 • 04:30 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मार्च महीने के पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड नॉमिनीज का ऐलान कर दिया है। इन नॉमिनीज में न्यूजीलैंड के दो सितारे शामिल हैं जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के ट्रॉफी जीतने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी लिस्ट में शामिल हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 08, 2025 • 04:30 PM

अय्यर के पास फरवरी 2022 के बाद से अपना पहला आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार जीतने का मौका होगा। वहीं, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी दावेदारों में से एक हैं। रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में थे और उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ताज भी पहनाया गया था।

Also Read

रचिन रवींद्र के अलावा इस सूची में उनके हमवतन जैकब डफी भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान पर जीत के बाद आईसीसी पुरुष टी-20I गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। अगर आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की शॉर्टलिस्ट पर गौर करें तो इस रेस में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कुछ सबसे रोमांचक युवा प्रतिभाएं शामिल हैं, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और यूएसए की एक शानदार विकेट लेने वाली खिलाड़ी शामिल हैं।

यूएसए ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन के अगले चरण में जगह बनाई और क्वालीफायर में उनकी सफलता की सूत्रधार चेतना प्रसाद रही जिन्होंने गेंद से कई विकेट चटकाए। वो भी ये पुरस्कार जीतने की रेस में हैं और अगर वो ऐसा करने में सफल रहती हैं तो वो ये पुरस्कार जीतने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी होंगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा पुरस्कार की दौड़ में जॉर्जिया वोल और एनाबेल सदरलैंड भी शामिल हैं, दोनों ने पिछले महीने न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज की सफलता में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन नॉमिनीज में से किस खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है।

Advertisement

Advertisement