वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कभी भी कर सकता है। हालांकि, अगर रिपोर्ट्स में जो शेड्यूल सामने आयाा है उसके मुताबिक भारत के मुकाबलों की तारीखें सामने आ गई हैं। इस शेड्यूल के शुरुआती ड्राफ्ट के अनुसार भारतीय टीम आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।
जबकि एक सप्ताह बाद यानि 15 अक्तूबर को भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "बीसीसीआई ने ड्राफ्ट शेड्यूल को आईसीसी के साथ साझा किया है ताकि अगले सप्ताह की शुरुआत में फाइनल शेड्यूल जारी होने से पहले सभी भाग लेने वाले देशों का फीडबैक लिया जा सके।"
प्रारंभिक ड्राफ्ट के अनुसार, ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पिछले संस्करण की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में भिड़ेगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 19 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिए 15 और 16 नवंबर की तारीखें चुनी गई हैं लेकिन ये मुकाबले किस वेन्यू पर खेले जाएंगे ये अभी तक तय नहीं किया गया है।