Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

29 जनवरी। आईसीसी टी-20 महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन अगले साल आस्ट्रेलिया में होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। ऐसा पहली बार हो रहा...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 29, 2019 • 11:23 AM
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले Images
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले Images (Twitter)
Advertisement

29 जनवरी। आईसीसी टी-20 महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन अगले साल आस्ट्रेलिया में होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है। 

आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी आस्ट्रेलिया में ही होगा। इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर, 2020 से होगी, जो 15 नवम्बर तक जारी रहेगा। 

Trending


इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में शामिल दो अन्य टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है। 

इसके साथ ही ग्रुप-1 में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के साथ भी दो ऐसी टीमें शामिल हैं, जिनके नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है। 

इसमें भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से पर्थ स्टेडियम में होगा। 

कहां-कहां होंगे मैच
टी-20 वर्ल्ड कप के मैच ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों के 7 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। पर्थ, ऐडिलेड, मेलबर्न, होबार्ट, सिडनी, ब्रिस्बेन और गीलॉन्ग में वर्ल्ड कप टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे।

ग्रुप 
ग्रुप-ए: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, वेस्ट इंडीज 
ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान 


Cricket Scorecard

Advertisement