ICC T20I player rankings: Rashid Khan regains top spot (Image Source: IANS)
अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-1 की सीरीज जीत के बाद लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है।
राशिद ने तीन मैचों में 12 ओवर में कुल 62 रन खर्च कर एक-एक विकेट हासिल किया। राशिद श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा से आगे निकलकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने फरवरी 2018 में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था और पिछले वर्ष नवम्बर तक नंबर एक स्थान पर थे।
राशिद के टीम साथी फजलहक फारूकी, जिन्होंने सीरीज में कुल पांच विकेट हासिल किये, 12 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।