ICC ने की 2024 की महिला T20I टीम की घोषणा, स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हो गया अनोखा रिकॉर्ड
ICC Women’s T20I Team Of The Year 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार (25 जनवरी) को 2024 की महिला टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत की तीन खिलाड़ी हैं, वहीं साउथ अफ्रीका की दो,...

ICC Women’s T20I Team Of The Year 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार (25 जनवरी) को 2024 की महिला टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत की तीन खिलाड़ी हैं, वहीं साउथ अफ्रीका की दो, श्रीलंका,इंग्लैंड,वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
ओपनर के तौर पर स्मृति मधाना और लौरा वोल्वार्ड्ट हैं। मंधाना ने पिछले साल 23 मैच में 763 रन बनाए थे और वोल्वार्ड्ट के बल्ले से 19 मैच में 673 रन बनाए। मंधाना पहले महिला क्रिकेटर बनी हैं, जो 5 अलग-अलग सालों में आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर की हिस्सा रही हैं। कोई और खिलाड़ी चार बार से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर पाई है। वोल्वार्ड्ट इस टीम की कप्तान भी हैं।
Trending
मिडल ऑर्डर में चमारी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर ब्रंट,मेली केर और ऋचा घोष हैं। अट्टापट्टू ने 21 मैच में 720 रन, मैथ्यूज ने 16 मैच में 538 रन, ब्रंट ने 16 मैच में 423 रन,केर ने 18 मैच में 387 रन औऱ घोष ने 21 मैच में 365 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर के तौर पर मैरिज़ेन कप्प, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और दीप्ति शर्मा हैं, जो गेंद औऱ बल्ले दोनों से कमाल कर सकती हैं। कप्प ने 16 मैच में 399 रन बनाए औऱ 11 विकेट लिए, प्रेंडरगैस्ट ने 18 मैच में 544 रन और 21 विकेट लिए, वहीं दीप्ति ने 23 मैच में 115 रन बनाए और 30 विकेट भी लिए।
वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर सादिया इकबाल हैं, जिन्होंने 19 मैच में 30 विकेट लिए।
Smriti Mandhana is the 1st woman ever to make the ICC T20I team of the year for 5 different years
— Mohit Shah (@mohit_shah17) January 25, 2025
Nobody else has appeared in the T20I team of the year more than 4 times
आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्मृति मधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान),चमारी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर ब्रंट,मेली केर, ऋचा घोष, मैरिज़ेन कप्प, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट,दीप्ति शर्मा, सादिया इकबाल।