भारत से छिन सकती है 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी, ये है बड़ी वजह
अगले साल वनडे विश्वकप 2023 भारत में होना है लेकिन अब इसकी मेज़बानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ऐसा हो सकता है कि शायद भारत से विश्व कप की मेज़बानी छीन ली जाए।
अगले साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है लेकिन इसकी मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टैक्स से जुड़े हुए मामले को लेकर भारत से वनडे विश्व कप की मेज़बानी छीनी जा सकती है। इस खबर के सामने आते ही भारतीय फैंस में निराशा देखी जा सकती है लेकिन इस मामले में आने वाले कुछ दिन काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि अगर भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ये समस्या आपस में सुलझा लेते हैं तो ये मामला सुलझ सकता है और मेज़बानी भारत के पास ही रहेगी लेकिन अगर ये मामला नहीं सुलझा तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस इवेंट की मेजबानी को लेकर बड़ा कदम उठा सकता है।
आईसीसी ने बीसीसीआई से वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट पर बात करने को कहा है। इसलिए फिलहाल ये मामला बीसीसीआई और भारत सरकार पर आकर अटका हुआ है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि आईसीसी का नियम है कि मेजबान देश को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलानी होती है। ऐसे में अगर भारत सरकार आईसीसी को टैक्स छूट नहीं देती है तो भारत से मेज़बानी छिन भी सकती है।
Trending
आपको बता दें कि जब भारत ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी तब भी ऐसी ही समस्या सामने आई थी और बीसीसीआई कर मुद्दे (Tax) को हल करने में विफल रहा था। ऐसे में आईसीसी ने बीसीसीआई के वार्षिक हिस्से से 190 करोड़ रुपये काटकर इसकी भरपाई की थी। इस बार तो आईसीसी ने टैक्स बिल को 21.84 प्रतिशत बढ़ा दिया है और अब ये रकम और बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर बीसीसीआई भारत सरकार को कर छूट के लिए राजी नहीं कर पाता है, तो बोर्ड को लगभग 900 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
दुनियाभर में इस मामले को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और अब इस पूरे प्रकरण में भारतीय फैंस को बीसीसीआई से आधिकारिक बयान का इंतज़ार है। इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ भी हो लेकिन अगर विश्व कप की मेज़बानी भारत से छिनी गई तो ये भारतीय फैंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शायद ही ऐसी नौबत आने देगा।