Advertisement

'अगर मैं शुभमन गिल होता तो खुद से खुश ना होता', सहवाग ने क्यों बोला ऐसा ?

शुभमन गिल आईपीएल में अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि उन्हें खुद से खुश नहीं होना चाहिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 07, 2023 • 17:06 PM
Cricket Image for 'अगर मैं शुभमन गिल होता तो खुद से खुश ना होता', सहवाग ने क्यों बोला ऐसा ?
Cricket Image for 'अगर मैं शुभमन गिल होता तो खुद से खुश ना होता', सहवाग ने क्यों बोला ऐसा ? (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस मौजूदा आईपीएल सीजन में भी शानदार खेल दिखा रही है और लगातार अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। अब तक खेले गए 10 मैचों में से गुजरात की टीम केवल तीन मैच हारी है लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत के बाद ये टीम लगभग प्लेऑफ के दरवाजे पर पहुंच जाएगी। पिछले दो सालों में टाइटंस की सफलता में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है और शुभमन गिल भी उनमें से ही एक हैं।

पिछले साल टीम के साथ खिताब जीतने के बाद से इस स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज का कद काफी बढ़ गया है। उन्होंने तब से हर प्रारूप में शतक बनाए हैं और अब तो वो टी-20, वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैचों में 483 रन बनाए थे और उस शानदार सीजन के बाद वो इस सीजन में भी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर वो गिल की जगह होते तो अपने प्रदर्शन से खुश ना होते।

Trending


अब तक, गिल ने 10 मैचों में 375 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है मगर वीरेंद्र सहवाग इससे भी ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं। सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, "ये बेहतर होना चाहिए था। सीजन के अंत तक उनके 10 मैचों में 375 के करीब हैं लेकिन ये 550 होने चाहिए थे। उसने भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेला है, उसने बड़े रन बनाए हैं, और उसे अपने फॉर्म का बेहतर उपयोग करना चाहिए। जब वो सीजन खत्म करता है, तो संभव है कि उसके पास 600-700 रन हों।" 

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए वीरू ने कहा, “अगर मैं शुभमन गिल होता, तो मैं खुद से खुश नहीं होता। मैं अच्छी फॉर्म में था और मैंने 375 रन बनाए हैं। लेकिन कोई खास सुधार नहीं है। संख्या में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन ये काफी मामूली है। वो अपने शॉट खेलते समय अच्छा दिखता है, वो सकारात्मक इरादे के साथ सामने आता है। लेकिन कुल मिलाकर, संख्या वास्तव में ज्यादा नहीं बदली है। मुझे उम्मीद है कि आगे आने वाले चार मैचों में, वो वास्तव में वो दिखाएगा जो उसने भारतीय टीम के लिए प्रदर्शित किया है। मुझे उनसे एक शतक चाहिए।”


Cricket Scorecard

Advertisement