2023 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी। इस शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2016 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर वापसी कर रही है। बाबर आजम की टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्तूबर से करेगी जहां वो दो क्वालीफायर टीमों में से किसी एक के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज़ करेंगे। इसके बाद वो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत से भिड़ेंगे।
इस टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू होते ही पाकिस्तान के स्टार ओपनर इमाम-उल-हक ने भारत दौरे पर एक दिलचस्प टिप्पणी की है। इमाम ने पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ग्रासरूट्स क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने बाबर के साथ भारत में खेलने के बारे में 2010 से पहले बातचीत की थी। इमाम ने खुलासा करते हुए कहा, "भारत में खेलना, खासकर भारत के खिलाफ और कुछ खास करना कुछ ऐसा था जिस पर बाबर और मैं 2010 से पहले चर्चा कर रहे थे।"
आगे बोलते हुए इमाम ने कहा, “मैं वास्तव में मानता हूं कि हमारी वनडे टीम सबसे अनुकूल और संतुलित टीम है। ये संयोजन 2019 के समान है। जब भी आप खिलाड़ियों को अवसर देंगे, प्रदर्शन आएगा। हमने यहां (पाकिस्तान में) 350 रन का पीछा किया है, हमने दक्षिण अफ्रीका में 330 रन बनाए हैं, हमने वहां सीरीज जीती है। तो हां, हर कोई उत्साहित है। थोड़ा घबराया हुआ भी हूं, झूठ नहीं बोलूंगा। ये टीम चमत्कार कर सकती है और अगर हम भारत में वर्ल्ड कप जीतते हैं तो ये हमारे देश के लिए अच्छा होगा।''