In a bizzare application, Sachin Tendulkar’s son Mahendra Singh Dhoni applies for teacher’s post in (Image Source: Google)
छत्तीसगढ़ में भारत के दो बड़े पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को लेकर एक मजेदार घटना हुई है।
दरअसल रायपुर में शिक्षकों की बहाली का काम चल रहा था। एक महेंद्र सिंह धोनी नामक व्यक्ति ने शिक्षक के पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि उसने पिता के नाम में सचिन तेंदुलकर का नाम लिख दिया।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह एक फेक अप्लीकेशन था और दो बड़े क्रिकेटरों का नाम एक साथ मिलना इत्तेफाक नहीं हो सकता। लेकिन इससे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि महेंद्र सिंह धोनी नामक इस उम्मीदवार को अधिकारियों ने इंटरव्यू के लिए निमंत्रण भी भेज दिया। लेकिन इस घटना ने तब तुल पकड़ी जब वो आदमी इंटरव्यू के लिए नहीं आया।