Lanka Premier League ()
श्रीलंका की नई टी-20 लीग लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का पहला सीजन 14 नवंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
पहले लंका प्रीमियर लीग 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था। लेकिन देश में कोरोना के खराब होते हालातों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तीन वेन्यू रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जाएंगे।
एलपीएल में कुल 5 टीमें होंगी, जिनका नाम कोलंबो, कैंडी, गैल, दांबुला और जाफना के नाम पर होगा। इस लीग में कुल 23 मैच खेले जाएंगे और दुनिया के करीब 93 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के इसके ऑक्शन में शामिल होंगे।