Advertisement

भारत जीतते-जीतते एक विकेट से हार गया पहला वनडे

कितने सालों बाद सफेद गेंद क्रिकेट में ऐसा मैच देखने को मिला हैं, जहां पर गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाज जूझते नजर आए। केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई और मेहदी हसन मिराज की नाबाद 38 रनों

IANS News
By IANS News December 04, 2022 • 20:36 PM
IND v BAN, 1st ODI: Mehidy, Mustafizur stun India with unbeaten last-wicket stand, Bangladesh win by
IND v BAN, 1st ODI: Mehidy, Mustafizur stun India with unbeaten last-wicket stand, Bangladesh win by (Image Source: IANS)
Advertisement

कितने सालों बाद सफेद गेंद क्रिकेट में ऐसा मैच देखने को मिला हैं, जहां पर गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाज जूझते नजर आए। केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई और मेहदी हसन मिराज की नाबाद 38 रनों की पारी ने बांग्लादेश के लिए कमाल कर दिया। मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

शाकिब अल हसन के पांच विकेट हों, इबादत हुसैन के चार विकेट या मोहम्मद सिराज के तीन विकेट। इस पूरे ही मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा लेकिन विजेता तो मुस्तफिजुर रहे जिन्होंने गेंद से नहीं बल्ले से संयम दिखाते हुए अपना विकेट नहीं गंवाने दिया और आखिरकार बांग्लादेश की टीम यह मैच 24 गेंद रहते एक विकेट से जीत गई।

Trending


भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर करने के बाद बांग्लादेश ने अपने नौ विकेट 136 रन पर गंवा दिए थे लेकिन मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए अविजित 51 रन की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी कर भारत के हाथों से जीत छीन ली। बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट पर 187 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

शाकिब अल हसन के पांच विकेट हों, इबादत हुसैन के चार विकेट या मोहम्मद सिराज के तीन विकेट। इस पूरे ही मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा लेकिन विजेता तो मुस्तफिजुर रहे जिन्होंने गेंद से नहीं बल्ले से संयम दिखाते हुए अपना विकेट नहीं गंवाने दिया और आखिरकार बांग्लादेश की टीम यह मैच 24 गेंद रहते एक विकेट से जीत गई।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement