Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेडे स्टेडियम में ना होकर अब यहां होगा

12 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेडे स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे मैच को अब यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में कराने का फैसला किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार

Advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेडे स्टेडियम में ना होकर अब यहां होगा Images
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेडे स्टेडियम में ना होकर अब यहां होगा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 12, 2018 • 05:24 PM

12 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेडे स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे मैच को अब यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में कराने का फैसला किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। स्कोरकार्ड

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में, तीसरा 27 अक्टूबर को पुणे में, चौथा 29 अक्टूबर को सीसीआई (मुंबई) में और पांचवां वनडे मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि टिकटों के विवाद के कारण वानखेडे से चौथे वनडे मैच की मेजबानी छीन ली गई है और इसे सीसीआई मैदान में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 12, 2018 • 05:24 PM

स्कोरकार्ड

सीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 2006 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।

Trending

Advertisement

Advertisement