IND vs AUS 3rd ODI, Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर मेहमान टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में अब वह ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में भी हराकर यहां उन्हें क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
इस मुकाबले मेंआप विराट कोहली पर दांव खेल सकते हैं। राजकोट के मैदान पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है, ऐसे में कोहली कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। विराट के नाम ओडीआई क्रिकेट में 13027 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर क्रिकेट में कोहली 52.97 की औसत से कुल 2172 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वॉर्नर या हार्दिक पांड्या को चुन सकते हो।
IND vs AUS 3rd ODI Match Details: