टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले नंबर 3 के बल्लेबाज़ को लेकर चौंकाने वाली राय रखी है। बांगड़ के मुताबिक इस अहम पोजिशन के लिए शुभमन गिल या करुण नायर नहीं, बल्कि दो दूसरे युवा बल्लेबाज़ टक्कर में हैं। प्रैक्टिस मैचों में मिले संकेतों को लेकर भी उन्होंने अहम बात कही है।
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने 8 और 9 जून को नेट्स में जमकर पसीना बहाया। बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर कई तरह के संकेत भी दिखे, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का बयान चर्चा में है। बांगड़ के मुताबिक नंबर 3 के लिए न शुभमन गिल और न ही करुण नायर, बल्कि साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन के बीच मुकाबला हो सकता है।
नेट्स में देखा गया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे, इसके बाद शुभमन गिल और करुण नायर आए। तीसरे नेट पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल मौजूद थे। इस प्रैक्टिस से संकेत मिला कि टीम इंडिया का टॉप-6 कुछ इस तरह हो सकता है।