James Anderson and Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। फैंस इस मैच के माध्यम से विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को देखने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और जब वे एक-दूसरे के खिलाफ आते हैं, तो हमेशा ही फैंस को एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी तनाव का माहौल भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, अब शायद दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।
आईसीसी ने दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें क्रिकेट के ये दो दिग्गज खिलाड़ी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। ICC ने इस फोटो को शेयर करने के बाद फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा। इस फोटो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Caption this #WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/h6av5ZWkOk pic.twitter.com/j8tWCPsFXj
— ICC (@ICC) July 1, 2022
एक यूजर ने लिखा, ' जेम्स एंडरसन विराट कोहली से पूछ रहे हैं इस न्यू इरा में टीम इंडिया के और कितने कप्तान हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिमी भाई विराट से कह रहे हैं- मैंने सुना है आपकी टीम कप्तान खोजने के लिए संघर्ष कर रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई तू वही है जो लास्ट टेस्ट मैच में कैप्टन था।'
Jimmy : how many captains for india in the new era?
— siddhi (@_sectumsempra18) July 1, 2022
Kohli : pic.twitter.com/SAH3AnOXkf
