IND Vs NZ: एजाज पटेल के 10 विकेट लेने पर आया अनिल कुंबले का रिएक्शन
एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट झटके और इतिहास रच दिया।
एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट झटके और इतिहास रच दिया। एजाज पटेल से पहले यह कारनामा केवल टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर ने किया था।
एज़ाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक इनिंग में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। एज़ाज़ पटेल के ऐसा करने पर अनिल कुंबले का रिएक्शन आया है। कुंबले ने ट्वीट कर लिखा, 'एजाज पटेल आपका 'Perfect 10' क्लब में स्वागत है। आपने काफी अच्छी गेंदबाजी की टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन ही इस मुकाम को हासिल करना आसान नहीं है।'
Trending
मालूम हो कि पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे वहीं आज के खेल में भारत ने 6 विकेट गंवाए और यह सभी विकेट एजाज पटेल के खाते में गए। एजाज पटेल का पहला शिकार बने शुभमन गिल और इसके बाद पटेल रुके ही नहीं और एक के बाद एक पूरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ढहा दिया।
Welcome to the club #AjazPatel #Perfect10 Well bowled! A special effort to achieve it on Day1 & 2 of a test match. #INDvzNZ
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 4, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
एजाज पटेल ने 110वें ओवर की पांचवी गेंद पर मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर यर करिश्मा किया। बता दें कि अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। एजाज ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडन डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट लिए।