एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसका मतलब ये होगा कि पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई।
किशन ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रनों की जुझारू पारी खेलकर भारत को संकट से उबारा। इससे पहले भारतीय टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया और सबसे ज्यादा निराश युवा ओपनर शुभमन गिल ने किया जो 15 ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन पारी के पहले ही ओवर से संघर्ष करते दिखे और खासकर नसीम शाह के सामने तो उनकी एक ना चली। नसीम ने नई गेंद ऐसी हिलाई कि शुभमन गिल के पैरों तले जमीन खिसक गई। शुभमन नसीम शाह की गेंद को छू तक नहीं पा रहे थे और कई बार तो वो उनके सामने आउट होने से भी बच गए। एक 23 सेकेंड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन किस तरह से संघर्ष कर रहे हैं।
Naseem Shah vs Shubman Gillpic.twitter.com/mCiFwHsbpE
— mission world cup (@PCT_Enjoyer) September 2, 2023