Cricket Image for IND vs SA 2nd ODI: शार्दुल ठाकुर को बनाएं कप्तान, 3 विकेटकीपर बैटर को करें टीम में (IND vs SA 2nd T20I)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा।
IND vs SA 2nd ODI: Match Preview
सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया। शिखर धवन(04) और शुभमन गिल(03) इंडियन टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं दे सके। ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 45.24 की स्ट्राइक रेट से महज़ 19 रन बनाए, वहीं ईशान किशन भी 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। खराब शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीता सके। सीरीज के दूसरे मैच में टीम के टॉप ऑर्डर को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।