भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों को तेज गेंदबाजों के पक्ष में माना जाता है। ऐसे में टीम इंडिया ने बड़ा दांव खेलते हुए दीपक चाहर (Deepak Chahar) को स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में चुना है।
साउथ अफ्रीका की तेज और बाउंस पिचों पर नेट्स में दीपक चाहर ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। दीपक चाहर ने नेट्स सेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज दीपक चाहर की गेंदों पर जमकर परेशान हुए इसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
वीडियो शेयर करते हुए दीपक चाहर ने कैप्शन में लिखा, 'रेड बॉल मजा है।'दीपक चाहर के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने दीपक की तारीफ करते हुए लिखा, 'भुवी के बाद दीपक भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज हैं। मुझे भरोसा है कि जब वो टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'
Red ball is fun#TeamIndia #BleedBlue pic.twitter.com/eRkF0PupYk
— Deepak chahar (@deepak_chahar9) December 22, 2021