Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: दीपक चाहर ने किया कमाल, 109 kph की धीमी गेंद से किया बल्लेबाज का काम तमाम

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Sl 2nd Odi Deepak Chahar Bowled Wanindu Hasaranga With A Slower Ball Watch
Cricket Image for Ind Vs Sl 2nd Odi Deepak Chahar Bowled Wanindu Hasaranga With A Slower Ball Watch (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 20, 2021 • 07:15 PM

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं दीपक चाहर ने गेंदबाजी के दौरान स्लोवर गेंद का इस्तेमाल करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट किया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 20, 2021 • 07:15 PM

दीपक चाहर ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज को स्लोवर गेंद पर चकमा दिया था। 8 रन पर खेल रहे वानिंदु हसरंगा दीपक चाहर की गेंद को बिल्कुल भी भाप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद वानिंदु हसरंगा के चेहरे के भाव देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपक चाहर ने कितनी शानदार गेंद फेंकी थी।

Trending

वहीं विकेट लेने के बाद दीपक चाहर ने अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। दीपक चाहर को शोएब अख्तर की तरह बाहों को फैलाकर सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। बता दें कि पहले वनडे में हार के बाद दूसरे वनडे मुकाबले में भी श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने 33 गेंदो में नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 50 और चरिथ असालंका ने 65 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए वहीं दीपक चाहर के खाते में 2 विकेट आए।

Advertisement

Advertisement