VIDEO: दीपक चाहर ने किया कमाल, 109 kph की धीमी गेंद से किया बल्लेबाज का काम तमाम
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं दीपक चाहर ने गेंदबाजी के दौरान स्लोवर गेंद का इस्तेमाल करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट किया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
दीपक चाहर ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज को स्लोवर गेंद पर चकमा दिया था। 8 रन पर खेल रहे वानिंदु हसरंगा दीपक चाहर की गेंद को बिल्कुल भी भाप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद वानिंदु हसरंगा के चेहरे के भाव देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपक चाहर ने कितनी शानदार गेंद फेंकी थी।
Trending
वहीं विकेट लेने के बाद दीपक चाहर ने अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। दीपक चाहर को शोएब अख्तर की तरह बाहों को फैलाकर सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। बता दें कि पहले वनडे में हार के बाद दूसरे वनडे मुकाबले में भी श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
How good was that slower ball from Deepak Chahar?
— Wisden India (@WisdenIndia) July 20, 2021
Do you think he should be playing ODIs more often?#SLvIND pic.twitter.com/grdQQtL2Is
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने 33 गेंदो में नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 50 और चरिथ असालंका ने 65 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए वहीं दीपक चाहर के खाते में 2 विकेट आए।